Connect with us

मध्य प्रदेश

इंदौर में मेट्रो का ट्रायल आज शाम से, CM आएंगे

Published

on

इंदौर में 30 सितम्बर से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। गांधी नगर डिपो से टीसीएस चौराहा तक सुपर कॉरिडोर एरिया में यह ट्रेन अगले छह महीने तक दौड़ती रहेगी। यह ट्रेन एलिवेटेड पर रहेगी इसलिए सामान्य यातायात पूर्ववत चलता रहेगा।

ट्रायल रन शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर में रहेंगे और हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम गांधी नगर डिपो पर शाम 5 बजे होगा। वे ट्रेन की सवारी भी करेंगे। कुल तीन कोच आए हैं, जिनमें बीच वाला सामान्य कोच है, बाकी दोनों तरफ इंजिन वाले कोच हैं। ट्रेन टीसीएस तक जाएगी और वापस लौट आएगी।

ट्रायल रन के लिए मेट्रो डिपो और ट्रेन पर फूलों की काफी सजावट की गई है। मुख्यमंत्री इस ट्रायल रन के कार्यक्रम के बाद अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मेट्रो के इस ट्रायल रन देखने के लिए लोगों से अपील की गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मेट्रो ट्रायल रन को देखें।

गांधी नगर डिपो से टीसीएस चौराहा तक 5.9 किमी के रूट पर मेट्रो का ट्रायल रन होगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह इसे हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि शहरवासियों को सफर करने के लिए अभी कम से कम छह महीने और इंतजार करना पड़ेगा।

चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ट्रायल रन कराने के लिए छह महीने से दिन-रात काम किया जा रहा है। हालांकि बावजूद इसके पांच में से तीन स्टेशनों का काम अभी भी अधूरा है, जिन्हें पूरा होने में छह महीने तक का समय लग सकता है। जिस 5.9 किमी के हिस्से में ट्रायल रन हो रहा है, वहां अभी यात्री मिलना भी मुश्किल है। इसलिए कोशिश है कि पहले चरण में गांधी नगर से रोबोट चौराहा तक 17.5 किमी का काम पूरा कर लिया जाए। मेट्रो की अतिरिक्त प्रबंध संचालक हर्षिका सिंह के अनुसार, कनाड़िया से आगे के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही वहां भी काम शुरू होगा।

इंदौर से पहले नागपुर, अहमदाबाद और जयपुर जैसे शहरों में 11 साल पहले ही पहुंच चुकी है मेट्रो

Advertisement

– नागपुर की बात करे तो लगभग 40 किमी में मेट्रो चल रही है। 38 में से 37 स्टेशन शुरू हो चुके हैं। मार्च 2019 से दिसंबर 2022 में चार चरणों में काम पूरा हुआ। अभी रोज 85 से 90 हजार यात्री सफर कर रहे। नेशनल हाईवे के समानांतर मेट्रो चलती है। नागपुर मेट्रो चलने से सड़कों पर निजी गाड़ियां कम हुई हैं। रोज सफर करने वालों में 35 फीसदी छात्र हैं।

– अहमदाबाद में 40 किमी का मेट्रो नेटवर्क है। डेढ़ साल पहले ही कमर्शियल रन शुरू हुआ। अहमदाबाद मेट्रो का भूमिपूजन 2015 में हुआ था। पहले चरण में कमर्शियल रन मार्च 2019 में ही शुरू हो गया था। 2 अक्टूबर 2022 को पूरे रूट पर कमर्शियल रन शुरू किया गया। फिलहाल रोजाना 70 हजार यात्री एक दिन में इसकी सवारी कर रहे हैं।

– जयपुर में तीसरे व चौथे फेज का शिलान्यास हो चुका है। यहां साल 2012 में करीब नौ साल पहले ही मेट्रो आ चुकी है। अभी 11 किमी के हिस्से में इसे चलाया जा रहा है। रोजाना 50 हजार यात्री सफर करते हैं।

2026 तक 33 किमी का पहला चरण पूरा करेंगे

मेट्रो के प्रबंध संचालक मनीष सिंह का कहना है कि गांधीनगर से रेडिसन चौराहा तक काम अगले साल के अंत तक पूरा कर लेंगे। वहां यात्री सेवा शुरू हो जाएगी। अंडरग्राउंड के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोशिश है, आचार संहिता के पहले टेंडर जारी कर दें। 33 किमी का पहला चरण 2026 अंत तक पूरा कर लेंगे।

Advertisement

मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम

– शाम 4.20 बजे एयरपोर्ट आएंगे और यहां से एयरपोर्ट थाने के पीछे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन

– शाम 5 बजे गांधी नगर स्थित मेट्रो स्टेशन पर फ्लेग ऑफ। डेढ़ घंटे रहेंगे और ट्रायल रन देखेंगे।

– शाम 6.30 बजे लवकुश चौराहा पर आयोजित लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम

– रात 8 बजे नंदानगर स्थित कनकेश्वरी कॉलेज शुभारंभ में।

Advertisement

– रात 8.50 बजे एमओजी लाइन स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित अस्पताल शुभारंभ, दिव्यांगों के लिए लैपटॉप व रेट्रो फिटिंग स्कूटी का वितरण भी। एनि स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे।

– रात 9.30 बजे रेती मंडी में निर्माण कार्य का भूमि पूजन

– रात 10 बजे पीपल्यापाला में अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण

– रात 10.40 बजे भोपाल के लिए रवाना

कलेक्टर व मेट्रो ट्रेन के एमडी ने तैयारियों का लिया जायजा

Advertisement

इसके पूर्व शुक्रवार शाम को मप्र मेट्रो ट्रेन के एमडी मनीष सिंह व कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने मेट्रो ट्रायल रन की तैयारियां का जायजा लिया। वे गांधी नगर स्थित मेट्रो के डिपो और स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने टेक्निकल टीम से पूरी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री यहां आधा घंटा रुकेंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से बात की।

शहर में मेट्रो के ट्रायल रन सहित सीएम के कई प्रोग्राम के चलते डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

  • सुपर कोरिडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले सभी वाहन डायवर्ट रूट 60 फीट रोड, एरोड्रम थाना, कालानी नगर, वायरलेस चौराहा, मरीमाता चौराहा, शिवालय, भंडारी चौराहा से आ-जा सकेंगे।
  • देवास नाका, स्कीम नम्बर 136, बापट, एम आर 10, लवकुश चौराहा से सुपरकोरिडोर रोड पर भारी वाहन व अनुमति प्राप्त भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित।
  • उज्जैन की ओर से आने सभी वाहन एम. आर. – 10 तथा सुपर कोरिडोर की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ये सभी वाहन परिवर्तित मार्ग बाणगंगा, मरीमाता चौराहा से आवागमन कर सकेंगे। इस मार्ग से केवल कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहन आ जा सकेंगे।
  • आकस्मिक सेवा में लगे वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिग्रेड पुलिस वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
Continue Reading
Advertisement
1 Comment